अपनी कम्पनी रजिस्टर कैसे करें ?
एक जमाना था जब अपना खुद का घर होना हर किसी की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण सपना हुआ करता था। आज के दौर में लोगों की लाइफ स्टाइल की तरह ही उनके सपने भी बदले हैं । अपना खुद का घर होने के साथ साथ आजकल हर किसी को अपनी जिंदगी में एक बार ये ख्याल तो जरुर आता है कि अपना खुद का एक बिजनेस भी हो - भले ही छोटा हो पर अतिरक्त आमदनी कमाने का एक जरिया जरुर हो।

एक यूनीक आइडिया कई लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल के रख देता है। हुनरमंद और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों के पास आइडियाज की कमी नहीं होती है । उन्हीं आइडियाज की बदौलत वे लोग अपनी कलात्मक प्रोडक्ट के दम पर बड़ा ही यूनिक बिजनेस शुरु करने की अदम्य क्षमता रखते हैं । लेकिन अपने सपनों को हकीकत में बदलने का जादू हर सपने देखने वाला नहीं कर पाता हैं । इसका कारण है क्योंकि अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि एक कंपनी शुरू करने के लिए क्या करें? यह भी नहीं पता होता कि कंपनी कहां और कैसे रजिस्टर होगी? इतना ही नहीं, बहुत से लोग तो कंपनी शुरू करने की सोचते वक्त ये भी नहीं जानते कि कंपनियां होती कितनी तरह की हैं?

आजकल भारत सरकार भी उद्योग साहसिकों को अपना बिजनेस शुरु करने के लिए प्रोत्साहित करती है। खुद की कंपनी शुरु करने के लिए ऐसी बहुत सी बातें हैं, जिसके बारे में एक एक्सपर्ट से ज्यादा अच्छी तरह कोई और नहीं बता ही सकता। Designs Insiders हर हुनरमंद और कला के क्षेत्र से जुड़े इंसान की मुश्किलों को आसान बनाने के लिए अक्सर अलग अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित करते रहते हैं ।

बोकारो इस्पात नगर के पेंटीकास्टल एसएम्बलई स्कूल से पढ़ीं रश्मि जी , दिल्ली में स्थित राहुल रश्मि एंड को , चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में बतौर पार्टनर कई बिजनेस के कार्यभार सम्हालने में सेवानिवृत हैं। रश्मि जी ने बी. कौम (एच) , एफ़ सी ए , डी आई एस ए ,एफ़ ए एफ़ डी कर अपने क्षेत्र में महारत हासिल की है ।वे अपने प्रोफेशनल ज्ञान और अनुभव के आधार पर बहुत से लोगों की खुद की कम्पनी शुरु करने की दुविधा को दूर कर चुकी हैं।
इस बार भी Designs Insiders के लाइव इंस्टाग्राम शो में खुद का बिजनेस शुरु करने के बारे में बहुत सी ऐसी बातें होंगी जिसका पता आमतौर पर किसी को नहीं होता है । १९ मार्च को शाम सात बजे जानीमानी CA रश्मि कुमारी जी एक आइडिया के आधार पर कम्पनी को शुरु करने से लेकर रजिस्टर करने से तक के बारे में बहुत ही आसान भाषा में एक सेशन लेने वाली है, जो कला के क्षेत्र से जुड़े हर इंसान के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी
होगा ।
आपके मन में भी अगर बिजनेस शुरु करने को लेकर कोई सवाल या दुविधा है तो Designs Insiders का लाइव इंस्टाग्राम शो में जरुर हाजिर रहे।
फायदा आपका, प्रयास हमारा ।
19 मार्च को शाम 7 बजे इंस्टाग्राम पर रश्मि कुमारी जी के सेशन में आप सादर आमंत्रित है ।
FOLLOW US ON https://www.instagram.com/designsinsiders/ to Join in the LIVE stream !
For More Information on services / advertisement, Kindly mail us on contact@designsinsiders.com