top of page

डिजिटल मार्केटिंग : ऑनलाइन फलक तक पहूंचाएं अपने बिजनेस को


किसी भी बिजनेस के लिए उसका संभावित ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण इंसान होता है। आजकल ग्राहकों के लिए बाजार में इतने सारे विकल्प उपलब्ध हैं कि उसके लिए उसमें से अपनी जरुरत के अनुसार सही विकल्प पसंद करना थोड़ा सा मुश्किल काम हो गया है। जो बिजनेस अपने प्रोडक्ट की सही समय पर ग्राहकों की नजरों ही नहीं बल्कि उनके दिल में भी जगह बनाने में सफल हो जाते हैं, वो प्रोडक्ट बाजार में धूम मचाने लगते है।

लेकिन दिक्कत की बात तो ये होती है कि अक्सर बिजनेस और प्रोडक्ट की मार्केटिंग सही तरीके से करने के लिए कई लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है। अगर बिजनेस किसी कलात्मक हुनर से जुड़ा हो और उसकी मालिक कोई महिला हो तो ये काम उसके लिए और भी ज्यादा मुश्किल होता है। अच्छा प्रोडक्ट बाजार में तब तक नहीं चल सकता, जब तक कि सही मार्केटिंग के माध्यम से उसके बारे में संभावित ग्राहकों को सही वक्त पर बताया न जाए।

खुशी की बात तो ये है कि आजकल ऑनलाइन माध्यमों के जरिए घर बैठे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर उसे लाखों करोड़ों लोगों की नजरों तक पहुंचाना बहुत आसान काम हो गया है। ये काम जितना आसान है, उसमें प्रतिस्पर्धा भी उतनी ही ज्यादा है। इसलिए ऑनलाइन माध्यमों के जरिए प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने के सही तरीकों के बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कभी कभी कोई पोस्ट या रील दिल को इस तरह आकर्षित कर लेती है कि दिमाग में कई दिनों तक उसका ही जादू छाया रहता है। कुछ ऐसे माध्यमों से अपनी प्रोडक्ट को कुछ अलग तरीके से अगर ऑनलाइन सबकी नजरों में लाकर रख दिया जाए तो प्रोडक्ट की मांग कुछ ही दिनों में आशा से कहीं अधिक बढ़ जाने की संभावना भी बढ़ जाती है।


ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर मार्केटिंग करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग की सेवा देने वाली बहुत सी कंपनियां बाजार में मौजूद है। बड़े बड़े बिजनेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग के लिए किसी प्रोफेशनल की सर्विस लेना महंगा नहीं पड़ता है लेकिन छोटे स्तर पर या अपने घर से ही बिजनेस को चलाने वाली महिलाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग की सर्विस लेना महंगा सौदा साबित हो सकता है।

कहा जाता है दुनिया की कोई समस्या ऐसी नहीं है कि जिसका कोई समाधान न हो। उद्यमियों की दिक्कतों को Designs Insiders की टीम अच्छी तरह से समझती है। इसलिए Designs Insiders के इस बार के इंस्टाग्राम लाइव शो का विषय डिजिटल मार्केटिंग ही है।



Designs Insiders की इस बार की तैय्यारी में डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से बिजनेस को बहुत ही कम खर्च में व्यापक विस्तार देने के आसान तरीकों को लेकर आ रही प्रसिद्ध डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Heads and Tales की संस्थापक Sowmiya Jakkal को । किसी भी बिजनेस को शुरु करना उतना मुश्किल भरा काम नहीं होता है, जितना उसे लाखों करोड़ो लोगों की नजरों तक पहुंचाना होता है । Sowmiya डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र से दस सालों से जुड़ी हुई हैं । उनका सपना हर महिला उद्यमी को ऑनलाइन अपना वजूद बनाने के लिए इतना सशक्त कर देना है कि उसे फिर किसी और पर निर्भर रहने की जरुरत ही न रहे। २०१९ से Heads and Tales के माध्यम से वो अपना ये काम बड़ी तेजी से कर रही हैं और अब तक कई महिला उद्यमियों को वो डिजिटल मार्केटिंग के फंडे बड़े आसान तरीकों से सीखा चुकी है ।

इस बार के Designs Insiders के लाइव इंस्टाग्राम शो में Sowmiya ब्रांड मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट और डिजाइन से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बातों को बताने वाली हैं, जिसे जानकर कोई भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन फलक पर बहुत ही कम वक्त में ऊंचाइयों पर ले जा सकती है ।

अपने प्रोडक्ट की डिजिटल ब्रांडिंग बनाने के आसान तरीकों को जानने के लिए Designs Insiders का 26 फरवरी का दोपहर तीन बजे Sowmiya Jakkal के साथ लाइव इंस्टाग्राम शो कुछ खास होगा।

तो तैय्यार हो जाइये अपने बिजनेस को नई डिजिटल ऊंचाई देने के लिए Designs Insiders की तैय्यारी के साथ।


15 views0 comments
bottom of page