सीखें डिजा़इनर के साथ सही डिजाइनिंग प्रक्रिया : सफल फैशन डिजाइनर कैसे बने ?
फैशन डिजाइन काफी कलात्मक और तेजी से लगातार विकसित होने वाला कैरियर है। कोई भी कपड़ा डिज़ाइन करने में काफी सारी मेहनत भी लगती है और उतना समय भी। नई डिजाइन के कपड़े पहनना किसे अच्छा नहीं लगता है ? शादी जैसे खास प्रसंग में तो खास डिजाइन के कपड़े सिलवाने या पसंद करने में महीनों निकल जाते है ।
आजकल बाजार में नए नए डिजाइन के कई वेरायटी के रेडीमेड कपड़े उपलब्ध है लेकिन ग्राहकों के पास इतने ज्यादा विकल्प होने के बावजूद कई बार उसे अपनी पसंद के साथ अच्छी फिटिंग वाले कपड़े नहीं मिल पाते है । फैशन इंडस्ट्रीज से जुड़े सफल प्रोफेशनल्स का ये कहना हैं कि एक सफल फैशन डिज़ाइनर वो ही होता है, जो अपने ग्राहक की जरुरतों को कम समय में इस तरीके पूरा कर सके कि कपड़ों को लेकर उसकी समस्या का उपाय उसे एक ही बार में पूरी तरह से मिल जाए । कपड़े डिजाइन करना और उसे अच्छी तरह से सिलने की महारत हासिल करने के लिए इस क्षेत्र से जुड़े लोग अक्सर तरह तरह के कोर्स कर अपने कौशल को चमकाते रहते हैं । फैशन डिजाइनिंग में फेब्रिक से लेकर सही कलर कॉम्बिनेशन, अच्छी फीटिंग के साथ कई और ऐसी बातें होती हैं जिसके बारे में इस तरह के कोर्स में सिखाया जाता है ।

कपड़ों की डिजाइन या सिलाई करने वाले सभी लोगों के लिए ये बात उतनी आसान नहीं है और घर से अपना बिजनेस संभालने वाली महिलाओं के लिए ये कुछ ज्यादा ही मुश्किल बात हो जाती है ।
फैशन की दुनिया में Designs Insiders एक ऐसा नाम है, जहां इस क्षेत्र में बिन अनुभवी या कम अनुभवी लेकिन उत्साही लोगों को फैशन से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी बड़े ही आसान तरीके से जानने, समझने और सीखने को मिल जाती है । फेब्रिक की बेसिक समझ क्यों होनी चाहिए ? लोग किस तरह के डिजाइन्स ज्यादा पसंद करते हैं ? लोगों को अपने गारमेंट्स में क्या चाहिए होता है ?
मौजूदा स्टाइल्स और ट्रेंड्स को एक दूसरे के साथ मिलाकर कोई नया डिजाइन बनाना बहुत ही मजेदार अनुभव होता है। फैशन से जुड़ी और भी ऐसी कई बातें हैं, जो इस क्षेत्र से जुड़े अपने बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी होती है । ऐसी ही बहुत सी बातों के साथ एक्सपर्ट्स के अनुभवों को Designs Insiders अपने लाइव सेशन के द्वारा सभी के साथ शेयर करते रहते हैं ।
Designs Insiders इस बार के अपने लाइव सेशन में आपको रूबरू करवा रहे हैं जानेमाने फैशन कंसल्टंट और मास्टर टेलर Md. Ikhlas से । मो. इखलास वैसे तो लखनऊ से है लेकिन उनकी कर्मभूमि कलकत्ता है । मो. इखलास के बारे में एक ख़ास बात ये है कि वेर बचपन से ही फैशन और टेलरिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए है । मो. इखलास के पिता खुद एक सफल टेलर हैं और इसी वजह से इन्होंने इस क्षेत्र में अपने बचपन से ही प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पाई है । फैशन डिजाइनिंग और टेलरिंग मो. इखलास का जूनून है और इसी वजह से इन्होंने इसी क्षेत्र में प्रोफेशनल डिग्री लेने के बाद इसे अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया । Hamsafar मो. इखलास का खुद का एक फैशन ब्रांड है, जिसके तहत ये पुरुषों के पारम्परिक और पार्टी वेअर का डिज़ाइनिंग और प्रोडक्शन करते हैं ।

मो. इखलास Designs Insiders के 5 फरवरी के इंस्टाग्राम लाइव शो में अपने अनुभवों को शेयर कर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने के कुछ रहस्यों को भी उजागर करेंगे और बताएंगे कि अपनी डिजाइन को लोकप्रिय ब्रांड कैसे बनाया जाता है ? अगर आपके पास कुछ कर गुजरने का जुनून हैं लेकिन सही रास्ता नहीं मिल रहा है तो मो. इखलास का लाइव शो देखने के बाद फैशन डिजाइनिंग में आपकी मंजिल तक जाने का रास्ता आपको जरूर जाएगा ।
फैशन गुरु मो. इखलास के साथ Designs Insiders का इंस्टाग्राम लाइव शो 5 फरवरी को दोपहर तीन बजे देखने के लिए तैयार हो जाइये ।
आपके सपनों की उड़ान, हमारा लक्ष्य है ।